About Us

Gyanhabit Blog में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग पर आपको ब्रेकिंग न्यूज़ ,ब्लॉग्गिंग ,ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीकों ,शिक्षा और Stock Market के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। हम जानते हैं कि जब लोग इन टॉपिक्स के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो उनको इन टॉपिक्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती। इसलिए मेरा प्रयास है कि मैं लोगों को इन सारे टॉपिक्स से सम्बंधित updated और detailed जानकारियां प्रदान करूँ।

Why gyanhabit.com ?
जैसा कि हमने आपको बताया लोगों को ब्रेकिंग न्यूज़ यहाँ पर प्रदान की जाएगी। जो हमारे दोस्त ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना चाहते हैं उनको blogging से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर मिलेगी ,जैसे कि -Domain ,Hosting ,wordpress ,Blog setup,SEO आदि से सम्बंधित सारी जानकारी यहाँ पर मिलेगी।
इस ब्लॉग में आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के सारे तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी जैसे कि -youtube ,Blogging ,इंस्टाग्राम,Facebook ,affiliate marketing,Freelancing आदि।
इस ब्लॉग में आपको stock market के बारे में सीखने को मिलेगा। हम जानते हैं की stock market को ज्यादातर लोग lottery की तरह लेकर चलते हैं लेकिन stock market से पैसा कमाना एक Skill है।
इस ब्लॉग में आपको Education से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारियां मिलेंगी जिनमे विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में और उनके syllabus के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

About Author
आप gyanhabit.com ब्लॉग पर आये हो तो आपको ये भी पता होना चाहिए की इस ब्लॉग को किसने बनाया है ताकि आप लोग मुझसे connect हो पाओ। तो चलिए आपको अपने बारे में बताता हूँ। मेरा नाम Lakshmi Kant Mishra है ,मैं Madhya Pradesh का रहने वाला हूँ। मैंने RGPV University ,भोपाल से Btech किया है ,मैं एक Blogger हूँ। आपको कोई डाउट या कुछ ना समझ आये तो आप मुझसे mishralk781@gmail.com पर contact कर सकते हैं।