Site icon gyanhabit.com

2024 Blogging se Paise Kaise Kamaye 2024 ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए |

दोस्तोंआज की पोस्ट में आपको Blogging se Paise Kaise Kamaye के तरीकों के बारे में पता चलेगा अगर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर अगर आप ब्लॉगिंग की Journey में नए हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठा रहा होगा की Blog से पैसे कैसे और कितने तरीके से कमाए जा सकते हैं? और अगर आप यह सोच रहे हैं कि ब्लॉगिंग करना कठिन है या आसान तो आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि इस Blog में आपको ब्लॉगिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी ।

आज के टाइम पर ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग सिर्फ ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए शुरू करते हैं इसलिए सबसे पहले उनको Blogging से संबंधित संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने Blog को सही से शुरू कर सकें और पर्याप्त पैसे कमा सकें दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा कि ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं तो इन सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है।

ब्लॉगिंग अलग-अलग प्रकार की सोच रखने बालों के लिए अलग-अलग हो सकता है, जैसे कि कुछ लोग सोचते हैं कि मैं आज ही ब्लॉगिंग स्टार्ट किया और आज से और ही पैसे आने स्टार्ट हो जाएं तो दोस्तों यह कभी संभव नहीं है क्योंकि ब्लागिंग में टाइम और धैर्य की जरूरत होती है अगर आप में धैर्य रखने की क्षमता है तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से आपको कोई नहीं रोक सकता दोस्तों अब तो आप समझ चुके होंगे की ब्लॉगिंग समय मांगता है इसलिए कहा जाता है की अगर आप कोई ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप वह Niche जिसमें आपका इंटरेस्ट हो और आपको मजा भी आता हो जिससे कि आप बोर नहीं होंगे और अपनी ब्लॉगिंग जर्नी को कंटिन्यू कर पाएंगे और मनचाहा पैसा कमा पाएंगे

बहुत सारे लोग जब Bolgging की जर्नी में आना चाहते हैं तो उनको Blogger और WordPress में अंतर नहीं पता होता उनके मन में इस चीज से संबंधित यह सवाल होता है की Blogger अच्छा है या WordPress अगर आपके मन मैं भी इस प्रकार का कोई सवाल है तो वह सवाल चल रही सॉल्व होने वाला है।

कोई भी व्यक्ति अगर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहता है तो उसका मुख्य उद्देश्य ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जानना जरूरी होता है चाहे वह Blogger हो या WordPress.

Contents hide

ब्लॉगिंग क्या है

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम अपने नॉलेज या स्किल्स को ब्लॉक या वेबसाइट के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचने का काम करते हैं जिसको उन नॉलेज और स्किल की जरूरत होती है इसके बदले गूगल से हमें अच्छी खासी इनकम प्राप्त होती है कोई भी इंसान जो की ब्लॉगिंग करना चाहता है वह अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के अनुसार अलग-अलग टॉपिक पर ब्लॉक शुरू कर सकता है जिसे ब्लॉगिंग की दुनिया में Niche कहा जाता है जैसे की टेक, हेल्थ, फाइनेंस, ट्रैवल, मोटिवेशन, लिरिक्स, एंटरटेनमेंट, न्यूज़, रेसिपी, एजुकेशन, जॉब्स, गवर्नमेंट स्कीम्स, ब्लॉगिंग, हाउ टू अर्न मनी ऑनलाइन इत्यादि बहुत सारी Niches है आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी Niche ब्लॉक बनाकर जानकारी शेयर कर सकते हैं इन Niches को Sub-Categorise करके भी आप ब्लॉक बना सकते हैं जिसे Micro Niche कहा जाता है अगर आप न्यू ब्लॉगर हैं तो आपको सलाह है कि आप अपना ब्लॉग Micro Niche में ही स्टार्ट करें जिससे कि आपके सफल होने के चांस जल्दी हैं।

Blog कोई भी व्यक्ति बन सकता है चाहे वह बच्चा हो जवान हो या Old हो, ग्रेजुएट हो या नॉन ग्रेजुएट हर कोई बना सकता है इसके लिए उसके पास केवल अपने ब्लॉग से संबंधित जानकारी और स्किल्स होनी चाहिए या फिर जिस कैटेगरी में वह ब्लॉक बना रहा है उसे टॉपिक से संबंधित उसके पास सीखने की इच्छा होनी चाहिए जिससे कि वह किसी दूसरे ब्लॉक से आइडिया लेकर उसको अपनी भाषा में लिख सकता है याद रहे ब्लॉग किसी भी भाषा में बनाया जा सकता है चाहे वह हिंदी हो या इंग्लिश या फिर कोई लोकल लैंग्वेज जैसे की मराठी ,तमिल, तेलुगू, कनाडा या मलयालम, अगर आप कॉपी पेस्ट कर ब्लॉगिंग की दुनिया में सफल होना चाहते हैं तो ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है।

ब्लॉगिंग के प्रकार

1. Blogger

2.Wordpress

अगर आप ब्लॉकिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले डाउट जो आपके मन में पैदा होगा वह है की ब्लॉगिंग स्टार्ट किस पर करें Blogger या WordPress. अब आपको यह जाना जरूरी हो गया कि इन दोनों में से कौन सा बेस्ट है तो चलिए ब्लॉगर और वर्ड प्रेस के बारे में जान लेते हैं की कौन सा आपके लिए आपकी सिचुएशन के अनुसार बेस्ट है।

Blogger

यदि आप बिल्कुल फ्री में Blog स्टार्ट करना चाहते हैं , मेरा मतलब अगर आपके पास Hosting खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो फिर ब्लॉगर आपके लिए बेस्ट चॉइस है ब्लॉगर गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट है जिस पर आप अपने ब्लॉग को बिल्कुल फ्री में होस्ट कर सकते हैं इसमें आपको केवल Domain को Buy करने की जरूरत पड़ेगी जो की बहुत ही कम कीमत पर आपको मिल जाएगा, अगर अगर आपके पास डोमेन खरीदने के भी पैसे नहीं है तो फिर आपको .Blogspot एक्सटेंशन वाला डोमेन नेम बिल्कुल फ्री में मिलेगा, लेकिन अगर आप .com,.in,.org इस टाइप के एक्सटेंशन वाले डोमेन नेम चाहते हैं तो फिर आपको एक डोमेन नेम खरीदना पड़ेगा, इसके बाद जब आप ब्लॉगर पर पैसे कमा लेंगे तो फिर वर्डप्रेस जैसे दूसरे प्लेटफार्म पर बहुत ही आसानी से शिफ्ट हो सकते हैं, अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के पैसे हैं तो मेरी सलाह आपको यही रहेगी कि आप वर्डप्रेस के साथ ही जाए क्योंकि इसमें आप अपने वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज्ड कर सकते हैं।

WordPress

अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के पैसे हैं तो आपके लिए वर्डप्रेस बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि वर्डप्रेस पर आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज्ड कर सकते हैं, कहा जाता है कि गूगल के एल्गोरिथम के अनुसार जो वेबसाइट वर्ड प्रेस पर होस्टेड होती है वह ब्लॉगर पर होस्टेड वेबसाइट की तुलना में गूगल पर जल्दी रैंक करती है और अगर आप अपने ब्लॉगिंग की जर्नी वर्ड प्रेस से शुरू करते हैं तो आपको बाद में ब्लॉगर से वेबसाइट पर शिफ्ट होने की प्रॉब्लम नहीं आएगी, अगर आप होस्टिंग खरीदने हैं तो बहुत सी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी आपको फ्री में डोमेन नेम प्रोवाइड करती हैं जैसे की GoDady,Hostinger,Bluehost etc. अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में बिल्कुल नया है तो आपको अगर नहीं पता की डोमेन नेम और होस्टिंग क्या होती हैं तो चलिए जानते हैं-

Domain Name

दोस्तों डोमेन नेम आपकी वेबसाइट की पहचान होती है जैसे की किसी का मकान नंबर होता है, जिससे कि उसके एड्रेस के बारे में पता चलता है।

Hosting

दोस्तों होस्टिंग किसी सर्वर में वह स्पेस होता है जहां पर हम अपनी वेबसाइट को Host करते हैं, दोस्तों होस्टिंग के लिए 24 hours हमें नेट और बिजली की जरूरत पड़ती है जो हमें होस्टिंग कंपनियां अपने सर्वर में कुछ पैसे लेकर अपनी वेबसाइट Host करने के लिए जगह देती है जिसे हम होस्टिंग करते हैं।

ब्लॉगिंग के लिए जरूरी चीज़ें

अगर अपने मन बना लिया है की आपको ब्लॉगिंग करनी है तो उसके लिए आपको चीजों की जरूरत पड़ेगी जिससे कि आप अपने ब्लॉगिंग जर्नी को बिलकुल आसानी से शुरू कर सकें तो आईए जानते हैं वह चीज क्या-क्या हैं-

  1. कंप्यूटर या मोबाइल फोन
  2. इंटरनेट
  3. आपके पास किसी भी फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी यह स्किल होनी चाहिए
  4. Website
  5. इच्छा शक्ति

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपके लिए सारी चीज़ें जरूरी है यदि आपके पास यह सारी चीज उपलब्ध है तो आपको ब्लॉकिंग करने से कोई नहीं रोक सकता

Blogging se Paise Kaise Kamaye

अगर आप सोच रहे हैं कि वेबसाइट बना लेने के बाद अब Blogging se Paise Kaise Kamaye तो घबराएं नहीं , अब हम ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में काम करके हजारों लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है अगर आप उन तरीकों को बहुत ही बारीकी से समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक बिना स्किप के पढ़ें।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके

इस ब्लॉक में आपको गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में सीखने को मिलेगा तो चलिए उन सारे तरीकों के बारे में देखते है।

1.Ads Monetization के द्वारा

Google Adsense

किसी भी ब्लॉक से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका गूगल ऐडसेंस है, क्योंकि इसमें एक बार आपको Google Adsense से Approval मिलने के बाद आपको कभी भी इस पर कुछ करने की जरूरत नहीं होती और आप अपने ब्लॉक पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाते रहते हैं।

Google Adsense के अलावा बाकी जो तरीके हैं उनमें आपको हमेशा उसके अनुसार काम करते रहना पड़ता है, यह बात जरूर है कि नए ब्लॉगर के लिए गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना थोड़ा मुश्किल होता है पर अगर आपने सही ढंग से आर्टिकल लिखा और उसके बाद अपने वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करते हैं तो तो फिर अप्रूवल मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती, जैसे कि जो पुराने ब्लॉगर हैं उन्हें गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए कोई दिक्कत नहीं होती उनके लिए यह काम बहुत आसान है

जब आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है तब आपको Google Adsense की Ads Code को अपने google Adsense के अकाउंट के साथ लिंक करना होता है इसके बाद आपके Blog पर Ads दिखना शुरू हो जाती है , इसके बाद जो भी विजिटर आपके ब्लॉक पर आर्टिकल पढ़ने आता है उसे यह Ads दिखाई देने लगती है, जब कोई Visitor,Ads को देखता है या उस पर क्लिक करता है तो उन दोनों के पैसे मिलते हैं, जब कोई यूजर Ads पर क्लिक करता है तो उसे CPC कहा जाता है।

ज्यादातर लोगों के मन में एक सवाल होता है की Ads से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो मैं आपको बता दूं काफी सारे Bloggers केवल Ads से डेली 100-200$ यह इससे भी ज्यादा कमाते हैं, किसी ब्लॉक की Earning उसे पर डेली आने वाले ट्रैफिक और Blog कीNiche पर निर्भर करता है, जिस Blog का आर्टिकल जितना अच्छा होगा,Google उसको उतना ही ऊपर rank करेगा, जिससे उसे पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा और ज्यादा कमाई होगी।

Ezoic से पैसे कमाए

Google Adsense की तुलना में Ezoic से ज्यादा अर्निंग होती है, लेकिन बहुत सारे नए Bloggers को है Ezoic के बारे में पता नहीं होता ,Ezoic भी एक Ads प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग Google Adsense के साथ किया जाता है,Ezoic का Approval लेने से पहले Google Adsense का अप्रूवल लेना जरूरी होता है क्योंकि अगर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला है तो Ezoic नहीं मिल सकता,Ezoic Ads सर्विस का प्रयोग ज्यादातर लोग International Bloggers करते हैं,Google Adsense की तुलना में का इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन है।,

मैं अपने दूसरे Blogs पर Google Adsense के साथ Ezoic का भी उपयोग करता हूं, जिससे हमें गूगल ऐडसेंस की तुलना में Earning थोड़ा ज्यादा होती है, इसलिए मैं आपको भी सलाह दूंगा की गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के बाद Ezoic जरूर ट्राई करिएगा, मैं मानता हूं कि गूगल ऐडसेंस की तुलना में Ezoic की कुछ सेटिंग्स थोड़ा कठिन है लेकिन कुछ टाइम देने के बाद आप सारी सेटिंग्स को बहुत ही आसानी से सीख जाएंगे।

Hooligan Media से पैसे कमाए

ज्यादातर नए Bloggers को Hooligan Media ,Ads Network के बारे में पता नहीं होता इसलिए बहुत से नए यूजर इसका इस्तेमाल नहीं करते लेकिन ब्लॉक में मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपको Google adsense,Media.net,Ezoic जैसे Ads Networks से अप्रूवल मिलने में अगर दिक्कत हो रही है या टाइम लग रहा है तो मेरी राय है कि आप पहले Hooligan Media से अप्रूवल ले लीजिए क्योंकि इसमें अप्रूवल लेना बाकी ऐड नेटवर्क्स की तुलना में आसान होता है मतलब इसमें अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।

Google Adsense और Hooligan Media मैं फर्क सिर्फ इतना है की Google Adsense पर आपको क्लिक के पैसे मिलते हैं जबकि Hooligan Media पर आपको इंप्रेशन के पैसे मिलते हैं,Hooligan Media अधिकतर ब्लॉगर इसलिए इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि इसमें गूगल ऐडसेंस की तुलना में थोड़ा less earning होती है, इसमें गूगल ऐडसेंस की तुलना में लगभग 20 से 25% कम अर्निंग होती है फिर भी जब तक आपको Google Adsense से अप्रूवल नहीं मिल जाता कब तक आप Hooligan Media को use कर सकते हैं।

Media.net से पैसे कमाए

Media.net का उपयोग भी Ads लगाकर पैसे कमाने के लिए किया जाता है , यह भी पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया एक बहुत ही बढ़िया Ads Network है जिसका उपयोग आप अपने Blog पर Ads लगाकर पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं, इसका प्रबल पाना भी Google adsense की तुलना में थोड़ा मुश्किल होता है

Media.net का प्रबल पाना थोड़ा मुश्किल इसलिए होता है क्योंकि यह केवल इंग्लिश ब्लॉक के लिए अप्रूव होता है, इसलिए अगर आप इंग्लिश में ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपके लिए या एक अच्छा Ads Network है, अगर आपका हिंदी ब्लॉक है तो आपको Media.net से Approval नहीं मिल पाएगा , अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज आती है तो आपको इंग्लिश Blog बनाने में कई फायदे होंगे जैसे की आप टायर 1 कंट्रीज को टारगेट कर सकते हैं जिससे कि आपको सीपीसी अच्छा मिलेगा साथ ही साथ अगर आप Media.net से अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपकोApproval बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।

2.Affiliate Marketing के द्वारा

अगर आप आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं,Affiliate Marketing फिर भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है आप अपने ब्लॉक पर एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको अगर गूगल एडसेंस से अप्रूवल नहीं मिलता है तो भी आप पैसे कमा सकते हैं, बहुत सारे ब्लॉगर Affilaiate Marketing से Ads Networks से भी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम्स ज्वाइन करना पड़ता है इन एफिलिएट प्रॉब्लम्स को ज्वाइन करने के बाद आप इनकी Affiliate Links अपने ब्लॉक पर शेयर करते हैं इसके बाद जो भी यूजर आपके ब्लॉक पर आकर आपके फैलियर लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदना है तो उसके बाद आपको कमीशन मिलता है आप अपने अनुसार कई Affiliate Programs Join कर सकते हैं , कई एफिलिएट नेटवर्क्स किस प्रकार हैजैसे Flipkart,Amazon,Mintra Meesho और भी बहुत सारे हैं, आपके लिंग से जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल होगा आपको उतनी ही ज्यादा कमीशन मिलेगी, आपको मिलने वाली कमिशन आपके Blog केcategory पर भी निर्भर करता है जैसे की Tech Category के Blog पर ज्यादा कमीशन मिलता है, इसमें आपको डेली अपने अलग-अलग आर्टिकल पर अलग-अलग लिंक को शेयर करते हैं रहना है,Affiliate Marketing द्वारा अपने ब्लॉग पर लिंक शेयर करके पैसा कमाना बहुत आसान है जैसे –

Amazon & Flipkart Affiliate Program

अगर आप अपने ब्लॉग के द्वारा Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Affiliate Program ज्वाइन करना पड़ेगा चाहे वह कोई भी एफिलिएट नेटवर्क है चाहे वह Amazon हो या Flipkart फिर इसके बाद आप अपने ब्लॉग Niche के अनुसार प्रोडक्ट की Affiliate link अपने Blog पर लगा सकते हैं, इसके बाद जो भी यूजर आपके ब्लॉग पर Visit करके आपकी एफिलिएट लिंक से प्रॉडक्ट खरीदेगा तो आपको उसे प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाएगा।

3.Sponsor Post के द्वारा पैसा कमाए

जब आप अपने Blog पर Quality वाले आर्टिकल डालते हो और आपका ब्लॉग पुराना हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है और आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बिल्ड हो जाती है तो आपको कंपनी द्वारा या कई Bloggers द्वारा उनके कंपनी ब्रांड को या ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए मेल आने लगते हैं इसके बदले हुए आपको पैसे देते हैं जब आप किसी कंपनी के ब्रांड को या किसी Bloggers के ब्लॉग को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करते हो तो उसे Sponsor कहा जाता है।

बहुत सारे Bloggers ,Sponsorship के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं’, अगर आपके ब्लॉक की अथॉरिटी बिल्ड हो चुकी है तो आप स्पॉन्सरशिप के लिए एक अच्छा अमाउंट चार्ज करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।

4.Ebook Sell करके पैसे कमाए

Ebook sell करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, बहुत सारे Bloggers, Ebook बेचकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं, अगर आपके पास भी ऑनलाइन पैसे कमाने वाले सोर्सेस के बारे में जानकारी है तो आप भी उन पर Ebook लिखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपके पास एफिलिएट मार्केटिंग की जानकारी है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग पर Ebook लिखकर पैसा कमा सकते हैं, याद रहे की आप जिस भी टॉपिक पर Ebook लिखना चाहते हैं उस टॉपिक से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके पास होनी चाहिए। जब आप Ebook लिखकर अपने Blog पर लिंक कर देते हैं तो जो भी यूजर आपके Blog पर आता है, और अगर उसे उस ebook की जरूरत महसूस होती है तो उसे खरीद लेता है इसके बदले वह आपके द्वारा Fix की गई Price को Pay करता है।

5.Service देकर पैसे कमाए

आज का समय इंटरनेट का समय है, आज के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन है इसलिए आज के समय में बहुत सारे लोग इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के तरीकों के बारे में डेली इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं अगर उनको तरीकों के बारे में पता चल जाता है तो उनके पास उन तरीकों को सीखने की प्रॉब्लम आ जाती है जिससे वे उन तरीकों को सीखने के लिए पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं अगर आपके पास उनको उन तरीकों को सिखाने की स्किल है तो आप उन तरीकों को सिखा के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

जैसे की अगर आपके पास वेबसाइट सेटअप करने की स्किल है तो आप उस इंसान की वेबसाइट सेटअप करके पैसा कमा सकते हैं जो Blog स्टार्ट करना चाहता है पर उसके पास Blog सेटअप करने की स्किल नहीं है, कई कई Bloggers ऐसे होते हैं जो ब्लॉग स्टार्ट करते हैं और अपने Blog पर अच्छा कंटेंट भी पब्लिश कर देते हैं इसके बाद भी उनका आर्टिकल गूगल पर रैंक नहीं करता क्योंकि उन्हें SEO का नॉलेज नहीं होता, मैं आपको बता दूं कि अगर आप के आर्टिकल की क्वालिटी कितनी भी अच्छी हो पर अगर आपने SEO ठीक से नहीं किया है तो आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक नहीं करेगा,SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization. इसलिए अगर आपके पास SEO की नॉलेज है तो आप SEO की सर्विस देखकर अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

6.Course बेचकर पैसे कमाए

इंटरनेट की इस दुनिया में ज्यादातर लोग पैसे कमाना चाहते हैं, आज के समय में आप दुनिया के किसी भी कोने में रहे अगर आप कुछ भी सीखना चाहते हैं तो आपके लिए वह चीज सीखना काफी आसान है इसका कारण है कि आप जिस भी चीज को सीखना चाहते हैं उसे चीज से संबंधित कई कोर्सेज इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसके लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए, आप जो भी सीखना चाहते हैं वह इंटरनेट पर फ्री और paid दोनों तरह से उपलब्ध है, अगर आप फ्री में सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोड़ी दिक्कत होती है क्योंकि इसमें सारी चीज एक क्रम में नहीं होती आपको ढूंढना होता है लेकिन अगर आप इस चीज को Pay करके सीखना चाहते हैं तो आपको उसे सीखने में काफी आसानी होती है, जब हम किसी चीज को पे करके सीखते हैं तो हमें कोर्स दिया जाता है जो किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया जाता है जिसके पास उसे फील्ड से संबंधित जानकारी होती है।

अगर आपके पास Affiliate Marketing,Blogging,Faebook Ads,Google Ads, आदि से संबंधित जानकारी है तो आप इन टॉपिक पर कोर्स बनाकर अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के माध्यम से Sell कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

7.Guest Post के द्वारा पैसे कमाए

Guest Post भी पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, कई सारे Bloggers गेस्ट पोस्ट के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं, गेस्ट पोस्ट का मतलब होता है किसी और के Blog का प्रमोशन अपने ब्लॉग के माध्यम से करना।

जब आपके Blog पर पर्याप्त ट्रैफिक आता है तो कम ट्रैफिक वाले या नए Bloggers आपसे कांटेक्ट करते हैं और गेस्ट पोस्ट का ऑफर देते हैं तो आप अपने अनुसार उनके Guest पोस्ट के लिए पैसे चार्ज करते हैं, इस तरीके से आप गेस्ट पोस्ट के द्वारा अच्छी earning कर सकते हैं।

8.URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए

दोस्तों क्या आप जानते हैं की URL Shortner एक प्रकार का वेबसाइट होता है जिसकी मदद से हम किसी Website या Image की Link को छोटा करते हैं, लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि अगर URL Shortener का उपयोग Link को छोटा करने के लिए किया जाता है तो इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं पर दोस्तों मैं आपको बता दूं बहुत सारे Bloggers इसके माध्यम से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

अब जानते हैं की URL Shortener की मदद से पैसे कैसे कमाया जाता है, वैसे तो बहुत सारे URL Shortener Websites हैं लेकिन आपके यहां कुछ महत्वपूर्ण URL Shortener Websites के बारे में बताया जाएगा जिनके माध्यम से आप अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं , जैसे-Shorte.st ,Za.gl ,Adf.ly, Ouo.io, Shrinkme.oi, Shortzon.com etc.

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए साइट्स पर अपना Account बनाना होगा, Account बनाने के लिए इस वेबसाइट्स पर जाने के बाद आपको Sign Up पर click करके अपना डिटेल fill करना पड़ता है, इसके बाद आपको अपने Account में login करना पड़ता है इसके बाद आपका Dashboard Open हो जाता है, जहां पर आपको कई प्रकार के ऑप्शंस मिलते हैं, यहीं पर आपको Long Url को short करने का भी option मिलता है, जहां पर आपको उसे लिंक को पेस्ट करना होता है जिसको आप Short करना चाहते हैं, इसके बाद आपको Shorten पर क्लिक करना होता है इसके बाद आपका लिंक Short हो जाता है, और आपको उसे वेबसाइट से संबंधित short Link प्राप्त हो जाती है, आप उसे short की गई लिंक को कॉपी तथा शेयर भी कर सकते हैं।

आप जैसे जैसे उस short Url को शेयर करते जाते हैं तो जितने भी Visitor उसे लिंक के माध्यम से आते हैं उनका टोटल नंबर आपके Dashboard में दिखाई देने लगता है और उसके माध्यम से जो आपको अर्निंग हुई वह भी Show होने लगती है, आप इन पैसों को Direct अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

9.Paid Promotion के द्वारापैसे कमाए

Paid Promotion पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, पर अगर आपका ब्लॉग नया है तो आपके लिए Paid Promotion का ऑफर नहीं आएगा क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने यूट्यूब चैनल किया किसी ऐप का प्रमोशन उसके द्वारा करवाता है जिसके Blog पर अच्छा ट्रैफिक होता है।

जब आपका ब्लॉग पुराना हो जाता है तो आपके ब्लॉक पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है इसके बाद लोग अपने यूट्यूब चैनल और App का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे कांटेक्ट करते हैं जिसके लिए आप पैसे चार्ज करते हैं जिससे आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

10.Freelancing के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कभी इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में सर्च किया है तो मुझे पक्का यकीन है की आपने Freelancing के बारे में अवश्य सुना होगा,Freelancing पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से काफी सारे फ्रीलांसर अच्छी खासी मोटी रकम कमा रहे हैं।

अगर आप Freelancing करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं की फ्रीलांसिंग के लिए आप में कोई ना कोई स्किल होनी चाहिए, जैसे की अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग की नॉलेज है तो आप इसके माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Freelancing Websites पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है, एवं अपने स्किल के बारे में मेंशन करना होता है कि आप कौन-कौन सी सर्विस दे सकते हैं ,जिससे कि आपकी प्रोफाइल को देखकर सामने वाला बंदा अपनी जरूरत के अनुसार आपको हायर करता है। जैसे कि अगर आप एक अच्छा वीडियो एडिटर है और अगर किसी को वीडियो एडिट करवाना है तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा इसके बाद आप उसे सर्विस देंगे उसके बदले आप उससे पैसे चार्ज करेंगे।

अगर आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में नहीं पता तो आईए जानते हैं की कुछ महत्वपूर्ण फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में- 1.Fiverr 2.Upwork 3.Toptal 4.Linkedln 5.Designhill 6.SimplyHired 7.Freelancer.com 8.Guru 9. TaskRabbit etc.

11.Blog सेल करके पैसा कमाए

कुछ Bloggers ऐसे होते हैं जो अपने Blog पर google Adsense का Approval लेकर उसे बेच देते हैं, जो कि पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है,Blog सेल करके बहुत सारे Bloggers लाखों में कमाई कर रहे हैं। कुछ Bloggers ऐसे होते हैं जो अपने ब्लॉक पर Google Adsense का अप्रूवल लेकर उसे सेल देते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि गूगल एडसेंस से अप्रूवल कैसे लेना है।

आपके ब्लॉग की कीमत आपके ब्लॉग के DA(Domain Authority),PA (Page Authourity) और आपके ब्लॉग पर आने वाली ट्रैफिक पर निर्भर करती है अगर आपके ब्लॉक की DA ,PA और ट्रैफिक High है तो आपके ब्लॉक की कीमत अच्छी खासी मिलेगी, जब भी कोई ब्लॉगर आपका ब्लॉग खरीदने आता है तो सबसे पहले वह आपके Blog की DA,PA ही और ट्रैफिक ही चेक करता है, जिसके आधार पर ही वह आपके Blog की कीमत चुकता है।

2024 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ?

ऑनलाइनपैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों में से ब्लॉगिंग एक है, 2024 में ही नहीं आगे आने वाले सालों में ब्लॉगिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और यह कभी बंद न होने वाला तरीका है, इसके लिए थोड़ा पेशंस की जरूरत होती है। ।ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।

भारत में एक ब्लॉगर कितना कमाता है ?

भारत में ब्लॉग्गिंग का बहुत बड़ा स्कोप है क्योकि आपको को पता है की भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन चूका है ,यहाँ दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर हैं ,और इनकी संख्या में डेली वृद्धि हो रही है,भारत में एक ब्लॉगर की औसत इनकम 78,000-80000 रुपये प्रति माह है।

क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं ?

जी हाँ मोबाइल से Blogging किया जा सकता है पर कंप्यूटर या लैपटॉप की तुलना में थोड़ी कठिनाई ज्यादा होती है, लेकिन इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Kiwi Browser इनस्टॉल करना पड़ेगा ताकि आप उसमे एक्सटेंशन add करे सकें।

हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें ?

अगर आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती तो घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है क्योकि इसके लिए मैं आपको दो तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते हैं –
Voice In – यह गूगल का एक बहुत ही गजब का एक्सटेंशन है जिसकी हेल्प से आप मुँह से बोलकर हिंदी में आर्टिकल लिख सकते हैं।
Google Input Tool -इस टूल की हेल्प से आप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।

Exit mobile version